व्यावसायिक जोखिम | Occupational risk

व्यावसायिक जोखिम

व्यावसायों अथवा कार्यस्थल पर होने वाली जोखिम को व्यावसायिक जोखिम कहते हैं | ये खतरे या जोखिम, व्यवसाय या कार्यशाला में कार्य करते समय घटित होते हैं, जैसे अस्वस्थता, चोट लगना अथवा प्रदूषण से होने वाले नुकसान इत्यादि | ये खतरे/जोखिम कई प्रकार के होते हैं, जिनका वर्णन नीचे किया गया है :-

1. शारीरिक जोखिम (physiological risk)
2. वैधुतिक जोखिम (Electrical risk)
3. यांत्रिक जोखिम (Mechanical risk)
4. भौतिक जोखिम (Physical risk)
5. रासायनिक जोखिम (Chemical risk)
6. मनोवैज्ञानिक जोखिम (Psychological risk)
7. जैविक खतरे (Biological risk)
8. अन्य तकनीकी जोखिम (Other technical risk)

उपरोक्त खतरों का वर्णन निम्न प्रकार है :-

1. शारीरिक जोखिम (physiological risk)

1. बीमारी
2. आयु का बढ़ना
3. थकावट

व्यावसायिक जोखिम

2. वैधुतिक जोखिम (Electrical risk)

1. नंगे तार
2. लघु परिपथ
3. अर्थिंग रहित मशीनें
4. मशीनों में धारा लीकेज
5. बिना फ्यूज की वायरिंग

3. यांत्रिक जोखिम (Mechanical risk)

1. नियंत्रक उपकरणों की कमी
2. बिना गार्डिंग वाली मशीनें

व्यावसायिक जोखिम

4. भौतिक जोखिम (Physical risk)

1. कम्पन्न
2. ध्वनि प्रदूषण
3. वायु प्रदूषण
4. अति गर्म और ठंडा वातावरण
5. विकिरण
6. प्रदीपन

itiwale

5. रासायनिक जोखिम (Chemical risk)

1. विस्फोटक सामग्री
2. विषाक्त पदार्थ
3. रेडिओधर्मी पदार्थ
4. ज्वलनशील वस्तुएं

6. मनोवैज्ञानिक जोखिम (Psychological risk)

1. धूम्रपान
2. नशे की आदत
3. आक्रामक रवैया
4. हिंसक प्रवृति
5. भावनात्मक उत्तेजना
6. डरा-धमकाना
7. यौन उत्पीडन

7. जैविक खतरे (Biological risk)

1. संक्रमण
2. बैक्टीरिया
3. वायरस
4. प्लांट-पेस्ट
5. फंगी

8. अन्य तकनीकी जोखिम (Other technical risk)

1. गलत औजारों का उपयोग
2. मशीनों में तकनीकी खराबी इत्यादि

Related

Leave a Comment