व्यावसायिक जोखिम | Occupational risk

व्यावसायिक जोखिम

व्यावसायिक जोखिम | Occupational risk

व्यावसायिक जोखिम

व्यावसायों अथवा कार्यस्थल पर होने वाली जोखिम को व्यावसायिक जोखिम कहते हैं | ये खतरे या जोखिम, व्यवसाय या कार्यशाला में कार्य करते समय घटित होते हैं, जैसे अस्वस्थता, चोट लगना अथवा प्रदूषण से होने वाले नुकसान इत्यादि | ये खतरे/जोखिम कई प्रकार के होते हैं, जिनका वर्णन नीचे किया गया है :-

1. शारीरिक जोखिम (physiological risk)
2. वैधुतिक जोखिम (Electrical risk)
3. यांत्रिक जोखिम (Mechanical risk)
4. भौतिक जोखिम (Physical risk)
5. रासायनिक जोखिम (Chemical risk)
6. मनोवैज्ञानिक जोखिम (Psychological risk)
7. जैविक खतरे (Biological risk)
8. अन्य तकनीकी जोखिम (Other technical risk)

उपरोक्त खतरों का वर्णन निम्न प्रकार है :-

1. शारीरिक जोखिम (physiological risk)

1. बीमारी
2. आयु का बढ़ना
3. थकावट

व्यावसायिक जोखिम

2. वैधुतिक जोखिम (Electrical risk)

1. नंगे तार
2. लघु परिपथ
3. अर्थिंग रहित मशीनें
4. मशीनों में धारा लीकेज
5. बिना फ्यूज की वायरिंग

3. यांत्रिक जोखिम (Mechanical risk)

1. नियंत्रक उपकरणों की कमी
2. बिना गार्डिंग वाली मशीनें

व्यावसायिक जोखिम

4. भौतिक जोखिम (Physical risk)

1. कम्पन्न
2. ध्वनि प्रदूषण
3. वायु प्रदूषण
4. अति गर्म और ठंडा वातावरण
5. विकिरण
6. प्रदीपन

itiwale

5. रासायनिक जोखिम (Chemical risk)

1. विस्फोटक सामग्री
2. विषाक्त पदार्थ
3. रेडिओधर्मी पदार्थ
4. ज्वलनशील वस्तुएं

6. मनोवैज्ञानिक जोखिम (Psychological risk)

1. धूम्रपान
2. नशे की आदत
3. आक्रामक रवैया
4. हिंसक प्रवृति
5. भावनात्मक उत्तेजना
6. डरा-धमकाना
7. यौन उत्पीडन

7. जैविक खतरे (Biological risk)

1. संक्रमण
2. बैक्टीरिया
3. वायरस
4. प्लांट-पेस्ट
5. फंगी

8. अन्य तकनीकी जोखिम (Other technical risk)

1. गलत औजारों का उपयोग
2. मशीनों में तकनीकी खराबी इत्यादि

Related

कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया | Artificial respiration process

Artificial respiration process

कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया | Artificial respiration process

जब किसी दुर्घटना (जैसे आग लगने के कारण दम घुटना, बिजली का झटका लगना व पानी में डूबना इत्यादि) के कारण कोई व्यक्ति स्वयं स्वांस लेने में सक्षम नहीं होता है तो उसकी जान बचाने के लिए उसे कृत्रिम स्वांस दी जाती है |

कृत्रिम श्वसन एक नकली श्वसन की तरह है जिसे हम पीड़ित व्यक्ति की स्वांस प्राकृतिक रूप से शुरू होने तक देते है उसके कुछ समय पश्चात कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया बंद कर दी जाती है, लेकिन प्राकृतिक श्वसन शुरू होने के बाद भी पीड़ित पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कई बार पीड़ित की स्वांस फिर से बंद हो जाती है | किसी भी व्यवसाय, उधोग तथा कार्यशाला में कार्मिकों तथा प्रशिक्षार्थियों को कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया का प्रशिक्षण देना आवश्यक है जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे पीड़ित को कृत्रिम स्वांस देकर उसकी जान बचा सकें |

सुरक्षा से सम्बंधित अध्यन के लिए हमारी अन्य पोस्ट “व्यवसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य” देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

कृत्रिम श्वसन की मुख्य 4 विधियां जिनका वर्णन निम्न प्रकार है :-

Artificial respiration process

  1. मुहं से मुहं अथवा लाबोर्ड विधि | Mouth to mouth or laborde method
  2. सिल्वेस्टर विधि | Sylvester method
  3. शैफर विधि | Schaffer method
  4. कृत्रिम श्वसन यंत्र द्वारा | By Artificial respiration instrument

1. मुहं से मुहं अथवा लाबोर्ड विधि | Mouth to mouth or laborde method

पीड़ित की पसलियां या सीने की कोई हड्डी टूटने की स्थिति में कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया की मुहं से मुहं अथवा लाबोर्ड विधि ही सर्वोत्तम विधि है | इस विधि में पीड़ित के मुहं में से हवा देने पर उसके फेंफडों में हवा जाती है तथा मुहं हटा लेने पर फेंफडों की हवा बाहर निकल जाती है | यह सबसे अधिक प्रचलित तथा प्रभावशाली विधि है | इस विधि को तुरंत शुरू किया जा सकता है | 

इस विधि की प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • सर्वप्रथम पीड़ित के मुहं की जांच करें | मुहं में कोई पदार्थ हो तो उसे निकाल दें, (जैसे गुटखा, सुपारी इत्यादि) जिससे श्वसन मार्ग अवरुद्ध ना हो तथा सुनिश्चित करें की पीड़ित का श्वसन मार्ग साफ़ हो |
  • पीड़ित ने तंग कपड़े पहने हुए हैं तो उन्हें ढीले कर दें |
  • ठण्ड का समय हो तो पीड़ित को कम्बल से ढक दें |
  • पीड़ित के कंधों के नीचे तकिया या कुशन लगाकर थोडा ऊपर उठा दें जिससे मुहं पीछे की और लटक जाये |
  • पीड़ित के बगल में घुटनों के बल बैठ जायें |
  • पीड़ित में मुहं पर एक साफ़ और पतला कपडा डाल दें |
  • पीड़ित की नाक को एक हाथ से बंद करके उसके मुहं में अपने मुहं से झटके से हवा भरें ताकि उसके फेंफडों में हवा भर जाये |
  • अब अपना मुहं हटा लें जिससे पीड़ित के फेंफडों से हवा बाहर निकल जाये |
  •  उक्त प्रक्रिया को एक मिनट में 10-12 बार तब तक दोहराएं जब तक पीड़ित स्वयं स्वांस ना लेने लग जाये |

Artificial respiration process

Mouth to mouth or laborde method of Artificial respiration

2. सिल्वेस्टर विधि | Sylvester method

कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया की सिल्वेस्टर विधि में पीड़ित को पीठ के बल लिटाया जाता है | इस विधि का प्रयोग तब किया जाता है जब पीड़ित के पेट पर छाले पड़े हो, घाव हो अथवा पीड़ित एक गर्भवती महिला हो |

सिल्वेस्टर विधि में पीड़ित के सीने पर दबाव डालने पर फेंफडों के अन्दर की वायु बाहर निकल जाती है तथा दबाव हटाने पर बाहर की वायु अन्दर चली जाती है | सिल्वेस्टर विधि की प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • सर्वप्रथम पीड़ित के मुहं की जांच करें | मुहं में कोई पदार्थ हो तो उसे निकाल दें, (जैसे गुटखा, सुपारी इत्यादि) जिससे श्वसन मार्ग अवरुद्ध ना हो तथा सुनिश्चित करें की पीड़ित का श्वसन मार्ग साफ़ हो |
  • पीड़ित ने तंग कपड़े पहने हुए हैं तो उन्हें ढीले कर दें |
  • ठण्ड का समय हो तो पीड़ित को कम्बल से ढक दें |
  • पीड़ित के कंधों के नीचे तकिया या कुशन लगाकर थोडा ऊपर उठा दें |
  • पीड़ित के सिर के पीछे पीड़ित की और मुहं करके घुटनों पर बैठ जायें |
  • पीड़ित के दोनों हाथों को सीधा कर दें |
  • नीचे दिए गए चित्र के अनुसार पीड़ित के हाथों को धीरे-धीरे मोड़कर सीने के पास लायें |
  • अपने दोनों हाथों से पीड़ित के सीने पर 2-3 सेकंड तक दबाव डालकर दबाव हटा दें |
  • इसके पश्चात पीड़ित के दोनों हाथों को ऊपर की और फैलाकर मुट्ठियां खोल दें |
  • उक्त प्रक्रिया को एक मिनट में 10-12 बार तब तक दोहराएं जब तक पीड़ित स्वयं स्वांस ना लेने लग जाये |

Artificial respiration process

Sylvester method of Artificial respiration
itiwale

3. शैफर विधि | Schaffer method

कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया की शैफर विधि में पीड़ित को पेट के बल लिटाया जाता है | इस विधि का प्रयोग तब किया जाता है जब पीड़ित की पीठ पर छाले पड़े हो या घाव हो |

शैफर विधि में पीड़ित की पीठ पर दबाव डालने पर फेंफडों के अन्दर की वायु बाहर निकल जाती है तथा दबाव हटाने पर बाहर की वायु अन्दर चली जाती है | शैफर विधि की प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • सर्वप्रथम पीड़ित के मुहं की जांच करें | मुहं में कोई पदार्थ हो तो उसे निकाल दें, (जैसे गुटखा, सुपारी इत्यादि) जिससे श्वसन मार्ग अवरुद्ध ना हो तथा सुनिश्चित करें की पीड़ित का श्वसन मार्ग साफ़ हो |
  • पीड़ित ने तंग कपड़े पहने हुए हैं तो उन्हें ढीले कर दें |
  • ठण्ड का समय हो तो पीड़ित को कम्बल से ढक दें |
  • पीड़ित के सिर को एक करवट कर दें |
  • पीड़ित के हाथों को सिर की और सीधा कर दें |
  • चित्र के अनुसार पीड़ित के घुटनों के ऊपर अपने घुटनों के बल बैठ जायें, लेकिन पीड़ित के पैरों पर दबाव ना दें |
  • चित्र के अनुसार अपने दोनों हाथों को पीड़ित की पीठ पर इस प्रकार रखें (घावों को बचाते हुए) कि अंगूठे रीढ़ की तरफ रहें तथा उंगलियां बगल में रहें |
  • अब अपने दोनों हाथों से पीड़ित की पीठ पर 2 सेकेंड के लिए दबाव डाल कर हटा दें |
  • उक्त प्रक्रिया को एक मिनट में 10-12 बार तब तक दोहराएं जब तक पीड़ित स्वयं स्वांस ना लेने लग जाये |

Artificial respiration process

Schaffer method of Artificial respiration

4. कृत्रिम श्वसन यंत्र द्वारा | By Artificial respiration instrument

कृत्रिम श्वसन प्रक्रिया की इस विधि में पीड़ित को पीठ के बल लिटाकर कृत्रिम श्वसन यंत्र द्वारा स्वांस दी जाती है | यह बहुत आसान विधि है |

कृत्रिम श्वसन यंत्र विधि की प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • सर्वप्रथम पीड़ित के मुहं की जांच करें | मुहं में कोई पदार्थ हो तो उसे निकाल दें, (जैसे गुटखा, सुपारी इत्यादि) जिससे श्वसन मार्ग अवरुद्ध ना हो तथा सुनिश्चित करें की पीड़ित का श्वसन मार्ग साफ़ हो |
  • पीड़ित ने तंग कपड़े पहने हुए हैं तो उन्हें ढीले कर दें |
  • ठण्ड का समय हो तो पीड़ित को कम्बल से ढक दें |
  • यंत्र को पीड़ित के मुहं पर लगायें |
  • अब यंत्र में दिए गए रबड़ वाल्व को दबाएं तथा छोड़ें | वाल्व को दबाने पर बाहर की हवा फेंफडों के अन्दर जाती है तथा वाल्व को छोड़ने पर फेंफडों की हवा बाहर आती है | (इस यंत्र में इनलेट तथा आउटलेट वाल्व की ऐसी व्यवस्था होती है कि वाल्व को प्रत्येक बार दबाने व छोड़ने पर फेंफडों की हवा वाल्व में ना रहकर बाहर निकल जाती है तथा बाहर की हवा फेंफडों में जाती है |
  • इस प्रक्रिया को एक मिनट में 15-20 बार तब तक दोहराएं जब तक पीड़ित स्वयं स्वांस ना लेने लग जाये |
Artificial respiration instrument

Artificial respiration process

Related

कार्यशाला में प्राथमिक उपचार व सुरक्षा | First aid and safety in the workshop

First aid and safety in the workshop

कार्यशाला में प्राथमिक उपचार व सुरक्षा | First aid and safety in the workshop

First aid and safety in the workshop

प्राथमिक उपचार :- किसी दुर्घटनाग्रस्त अथवा बीमार व्यक्ति को उचित उपचार मिलने से पूर्व उसकी जान बचाने के लिए उसे प्रारंभिक उपचार तथा सहारा देना प्राथमिक उपचार (First aid) कहलाता है, जैसे र्घटनाग्रस्त अथवा बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पहले कुछ छोटे उपचार करना जिससे उसकी जान बच सके, कृत्रिम स्वसन देना, शरीर को आरामदायक स्थिति में लाना आदि |

प्रत्येक कार्यशाला व कारखाने में कार्मिकों व शिक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार तथा सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी आवश्यक रूप से होनी चाहिए क्योंकि कार्यशाला में कार्य करते समय कभी भी दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है | बड़े कारखानों में चिकित्सक भी उपस्थित रहते हैं | प्रबंधन को सभी कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से देना चाहिए जिससे दुर्घटना होने पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को किसी भी कर्मचारी द्वारा प्राथमिक उपचार देकर उसको बचाया जा सके | औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी सभी शिक्षार्थियों को सुरक्षा तथा प्राथमिक चिकित्सा से सम्बंधित जानकारी होना आवश्यक है |

प्राथमिक उपचार से सम्बंधित दवाएं तथा सामग्री भी आवश्यक रूप से कारखाने तथा कार्यशाला में उपलब्ध होनी चाहियें तथा ये भी ध्यान रखना आवश्यक है कि इन दवाओं तथा चिकित्सा सामग्री की समाप्ति तिथि ना निकली हो |

सुरक्षा से सम्बंधित अध्यन के लिए हमारी अन्य पोस्ट “व्यवसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य” देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

प्राथमिक चिकित्सा से सम्बंधित कुछ आवश्यक सामग्री तथा दवाएं निम्न प्रकार हैं जो प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स (First aid box) में होनी चाहियें :-

First aid and safety in the workshop

  1. टिंक्चर आयोडीन
  2. मरक्युरी क्रोम
  3. दर्दनाशक दवाई
  4. बेहोशीनाशक दवाई
  5. एलर्जि दूर करने की दवाई
  6. आंख साफ़ करने की सामग्री
  7. आई ड्रॉप
  8. इयर ड्रॉप
  9. एंटीसेप्टिक क्रीम
  10. गर्म पट्टी
  11. दांत दर्द की दवाई
  12. कच्चा प्लास्टर
  13. सेफ्टी पिन
  14. रूई
  15. पट्टियां
  16. जालीदार कपड़ा
  17. केंची
  18. चाकू
  19. लकड़ी की छोटी छड़े
  20. ग्लास
  21. ड्रॉपर
  22. बर्नोल
  23. थर्मामीटर
  24. ऑक्‍सीमीटर
  25. रक्तचाप मापने की मशीन
  26. टिंक्चर बेंजीन
  27. डेटोल

First aid and safety in the workshop

itiwale

विधुत के संपर्क में आये व्यक्ति को छुड़ाना एवं उसका प्राथमिक उपचार करना |

जब लगभग 90 वोल्ट विधुत सप्लाई हमारे शरीर के संपर्क में आती है तो उससे शरीर में विधुत धारा का प्रवाह होने लगता है, इस विधुत धारा के प्रवाह के कारण हमें विधुत झटके का अनुभव होता है | विधुत झटके का कारण है, विधुत धारा की गति (3×100000000 मीटर प्रति सेकंड) और हमारे शरीर की नसों में हो रहे रक्त के प्रवाह की गति में आपसी सामंजस्य स्थापित नहीं होना | शरीर में विधुत धारा का प्रवाह होने पर एक छोटे झटके से लेकर जान की हानि भी हो सकती है, इसलिए विधुत कार्य सावधानी तथा गंभीरता व उचित सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए करें |

विधुत के संपर्क में आये व्यक्ति को उतना ही अधिक नुकसान होता है जितने अधिक समय तक वह विधुत के संपर्क में आया है तथा जितनी अधिक धारा का प्रवाह उसके शरीर में से हुआ है | यदि कोई व्यक्ति विधुत के संपर्क में आ गया है तो सर्वप्रथम तुरंत विधुत सप्लाई बंद करें तथा उसे सम्पर्कित बिंदु से दूर हटायें |

अगर तुरंत विधुत सप्लाई बंद करना संभव ना हो तो स्वयं को भूमि से रोधित कर (शुष्क रबर की चप्पल इत्यादि पहन कर) विधुत के संपर्क में आये व्यक्ति को किसी विधुत रोधी पदार्थ जैसे- सूखी लकड़ी का डंडा, प्लास्टिक या रबर इत्यादि से खेंचकर अथवा धकेल कर छुडाएं अथवा इस तरह प्रयास करें की वह व्यक्ति विधुत संपर्क से छूट जाये | विधुत संपर्क से छुडाते समय यह ध्यान रखें की वह व्यक्ति भूमि पर झटके से ना गिरे |

किसी व्यक्ति को विधुत झटका लगने पर निम्न हानियां होने की सम्भावना होती है :-

  • झटके से भूमि पर गिरने से हड्डियों में फ्रेक्चर होना |
  • झटके से भूमि पर गिरने से अथवा करंट के कारण मांस फटने से रक्त का प्रवाह होना |
  • करंट से जलने के कारण शरीर पर छाले होना |
  • करंट से शरीर का मांस अथवा त्वचा का जलना |
  • बेहोश होना
  • स्वांस की गति धीमी होना |
  • ह्रदय गति रुकने के कारण म्रत्यु होना |

विधुत के संपर्क में आये व्यक्ति को छुडाने के पश्चात निम्न प्राथमिक उपचार करें :-

  • सर्वप्रथम एम्बुलेंस को बुलायें अथवा आपातकाल फ़ोन नंबर पर सूचित करें |
  • व्यक्ति के मुहं, स्वांस व नाड़ी की जांच करें |
  • जले स्थान पर नॉनस्टिक गॉज लगाकर ढकें।
  • घावों पर पट्टी बांधें जिससे खून ना बहे |
  • यदि पीड़ित व्यक्ति सांस नहीं ले पा रहा है तो उसे कृत्रिम स्वांस दें | कुछ कृत्रिम स्वसन विधियों के बारे में पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
  • पीड़ित का मुहं नहीं खुलने की स्थिति में “शैफर विधि” द्वारा स्वांस देने का प्रयास करें |
  • अगर छाती या पेट पर घाव हो गया हो तो “मुहं से मुहं विधि” द्वारा स्वांस देने का प्रयास करें |
  • अगर कमर पर घाव हो गया हो तो “नेल्सन विधि” द्वारा स्वांस देने का प्रयास करें |
  • प्राथमिक उपचार के पश्चात आवश्यकतानुसार नजदीकी अस्पताल में पीड़ित का उपचार करायें |

First aid and safety in the workshop

Related

कार्यशाला में आग | Fire in workshop

Fire in workshop

कार्यशाला में आग | Fire in workshop

किसी पदार्थ के जलने अथवा दहन को आग कहते हैं | अथवा दहनशील पदार्थों के तेजी से होने वाले ऑक्सीकरण को आग कहते हैं जिसमे अधिक तापमान और प्रकाश पैदा होता है | आग से कई  प्रकार के रासायनिक उत्पाद प्राप्त होते हैं जैसे कार्बनडाईऑक्साइड इत्यादि | अनचाही अग्नि से संभवतः जन-धन की हानि होती हैं 

आग लगने के लिए ऊष्मा, ऑक्सीजन व ईंधन आवश्यक है | इनमे से किसी भी एक की कमी अथवा ना होने की स्थिति में आग बुझ जाती है | इसलिए विभिन्न प्रकार के अग्निशामकों (Fire extinguishers) को इस प्रकार से बनाया जाता है जिससे वो ऊष्मा, ऑक्सीजन अथवा ईंधन में से किसी को भी कम कर सके अथवा हटा सके जिससे आग बुझ जाए |

दूसरे शब्दों में यदि आग लगने पर ऊष्मा, ऑक्सीजन अथवा ईंधन में से किसी एक को भी रोक दिया जाये तो आग बुझ सकती है | इन्हें रोकने का कार्य अग्निशामकों द्वारा किया जाता है | जैसे :-
ऊष्मा (Heat) को रोकने के लिए आग पर पानी का छिड़काव किया जाता है |
ऑक्सीजन (Oxygen)  को रोकने के लिए अग्निशामकों द्वारा कार्बनडाईऑक्साइड आदि का छिड़काव किया जाता है |
ईंधन (Fuel) को रोकने के लिए उस पदार्थ को ही रोक लिया अथवा हटा दिया जाता है जिसमे आग लगी है |

ईंधन के प्रकार के आधार पर आग के निम्न 4 प्रकार होते हैं तथा विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने की विधियां भी भिन्न-भिन्न होती हैं :-

Fire in workshop

  •  ‘A’ श्रेणी अग्नि / Class ‘A’ Fire
  •  ‘B’ श्रेणी अग्नि / Class ‘B’ Fire
  •  ‘C’ श्रेणी अग्नि / Class ‘C’ Fire
  •  ‘D’ श्रेणी अग्नि / Class ‘D’ Fire

A श्रेणी अग्नि / Class A Fire (ठोसों में लगने वाली आग) :-

ये सामान्य प्रकार की अग्नि है | कागज़, कपड़े, लकड़ी, कचरा व प्लास्टिक इत्यादि में लगने वाली आग को ‘A’ श्रेणी आग कहते हैं | इस प्रकार की अग्नि को बुझाना सबसे आसान होता है |

‘A’ श्रेणी आग को बुझाना-
A’ श्रेणी अग्नि को बुझाने का सबसे आसान तरीका है आग पर पानी की बौछार करना, ऑक्सीजन को रोककर या विभिन्न प्रकार के रासायनिक पाउडरों के छिड़काव से भी आग को बुझाया जा सकता है | आग पर पानी की बौछार करते समय पानी को आग पर नीचे की तरफ डालते हुए धीरे-धीरे ऊपर की और डालना चाहिए | आग पर पानी की बौछार बाल्टी द्वारा, नली द्वारा अथवा जलयुक्त अग्निशामक द्वारा की जाती है |

बड़ी अथवा भयंकर आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड का उपयोग किया जाता है | पानी से आग को बुझाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है वहां विधुत सप्लाई चालू ना हो अन्यथा विधुत झटका लगने की सम्भावना रहती है |

Class a fire

Fire in workshop

B श्रेणी अग्नि / Class B Fire (द्रवों में लगने वाली आग) :-

ज्वलनशील द्रवों अथवा ऐसे ठोस जो ज्वलनशील द्रव में बदल जाते है जैसे पेट्रोल, केरोसीन, डीजल, शराब, मीथेन, गैसोलीन, प्रोपेन तथा चर्बी इत्यादि में लगने वाली आग ‘B’ श्रेणी अग्नि के अंतर्गत आती है | 

‘B’ श्रेणी अग्नि को बुझाना-
‘B’ श्रेणी आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता है | इस प्रकार की आग को बुझाने के लिए ऑक्सीजन की रोकना आवश्यक होता है इसके लिए कार्बनडाईऑक्साइड अग्निशामक अथवा अग्नि रोधी कम्बल का उपयोग किया जाता है | फोम अथवा सूखे पाउडर को अग्नि के ऊपर छिड़ककर भी अग्नि को बुझाया जा सकता है क्योंकि इससे ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाती है |

class b fire

Fire in workshop

C श्रेणी अग्नि / Class C Fire (गैसों में लगने वाली आग) :-

ज्वलनशील गैस में लगने वाली आग ‘C’ श्रेणी अग्नि के अंतर्गत आती है, विधुत उपकरण, विधुत वायरिंग इत्यादि में लगी आग को भी ‘C’ श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है | गैस सिलेंडर में लगी आग से विस्फोट होने की सम्भावना रहती है | इस प्रकार की अग्नि बहुत खतरनाक होती है इसलिए आग लगने पर चेतावनी घंटी व सायरन बजा देने चाहियें |

‘C’ श्रेणी अग्नि को बुझाना-
सबसे पहले विधुत सप्लाई को बंद कर दें | सिलेंडर में आग लगने पर कार्बनडाईऑक्साइड व हेलोन अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने पर आग बुझ जाती है | विधुत उपकरणों में लगी आग को बुझाने के लिए कार्बनडाईऑक्साइड व शुष्क पाउडर अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है | ‘C’ श्रेणी की आग को संभव हो तो प्रशिक्षित लोगों द्वारा बुझाया जाना चाहिए |

class c fire

Fire in workshop

D श्रेणी अग्नि / Class D Fire (धातुओं में लगने वाली आग) :-

ये आग दहनशील धातुओं में लगती है जैसे- मैग्नीशियम, पोटेशियम, टाइटेनियम व सोडियम इत्यादि में लगने वाली आग | जिन उधोगों तथा प्रयोगशालाओं में इन धातुओं का उपयोग होता है वहां इस प्रकार की आग लगने की सम्भावना होती | इस प्रकार की आग से तीव्र अग्नि तथा जहरीली गैसें निकलती हैं | 

‘D’ श्रेणी अग्नि को बुझाना-
‘D’ श्रेणी की आग को बुझाने के लिए पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि पानी से प्रतिक्रिया कर विस्फोट होने की सम्भावना होती है | इस प्रकार की आग को बुझाने के लिए रेत या सूखे पाउडर का उपयोग करना चाहिए तथा कार्बनडाईऑक्साइड, CTC या शुष्क पाउडर प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग करना चाहिए | 

class d fire

एक अन्य ‘K’ श्रेणी की आग भी होती है लेकिन यह उधोग अथवा कार्यशाला से सम्बंधित नहीं होने के कारण इसका विस्तार से वर्णन नहीं किया गया है | भोज्य पदार्थों में लगने वाली आग को K श्रेणी की आग कहते हैं जैसे वनस्पति तेल में लगने वाली आग |

Fire in workshop

कार्यशाला में आग लगने पर शरीर जलने अथवा चोट लगने की सम्भावना होती है अतः पीड़ित का प्राथमिक उपचार आवश्यक है जिसका वर्णन हमारी अन्य पोस्ट “कार्यशाला में प्राथमिक उपचार व सुरक्षा” में किया गया है |

itiale.in

कार्यशाला अथवा कारखाने में आग लगने के कारण
Causes of fire in workshop or factory

यहां पर कुछ कारण दिए गए हैं जिनकी वजह से कार्यशाला या कारखानों में आग लगती है अथवा आग लगने की सम्भावना रहती है |

  • विस्फोटक पदार्थों का भण्डारण लापरवाही से करने अथवा नियमानुसार नहीं करने के कारण |
  • बॉईलर में तापमान नियंत्रण की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण |
  • कर्मचारियों अथवा शिक्षार्थियों को सही प्रशिक्षण नहीं देने के कारण |
  • विधुत उपकरणों अथवा लाइन में दोष (Fault) आने के कारण |
  • ज्वलनशील पदार्थों के पास धुम्रपान करने के कारण |
  • ज्वलनशील पदार्थों के पास वैल्डिंग व ग्राइंडिंग इत्यादि करने के कारण |
  • जिन मशीनों में शीतलन की आवश्यकता हो वहां ठीक तरीके से शीतलन की व्यवस्था नहीं करने के कारण |
  • सर्दियों में हाथ तापने के लिए ज्वलनशील पदार्थों के नजदीक आग जलाना अथवा आग जलाने के पश्चात उसे बिना बुझाए ऐसे ही छोड़ देना |
  • ज्वलनशील पदार्थों जैसे गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन आदि का भण्डारण सुरक्षा पूर्वक नहीं करने के कारण |
  • ज्वलनशील तरल/गेस की लाइनों में लीक होने के कारण |
  • मोटरों को अतिभार (Overload) होने के कारण 

“Fire in workshop” अध्याय, मुख्य अध्याय “Occupational safety and health” के अंतर्गत आता है जिसका अध्यन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |

Related

व्यवसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य | Occupational safety and health

Occupational safety and health

व्यवसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य | Occupational safety and health

Occupational safety and health

किसी भी व्यवसाय अथवा प्रशिक्षण संस्थान की प्रगति के लिए उसमे कार्यरत कार्मिकों अथवा शिक्षार्थी की सुरक्षा अतिआवश्यक है, इसलिए प्रत्येक व्यवसाय में कार्मिकों की सुरक्षा को वरीयता दी जानी चाहिए | एक विधुत्कार को अपने कर्तव्यों एवं सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखना चाहिए | किसी भी व्यवसाय के प्रबंधन को समय-समय पर अपने कार्मिकों को सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का बोध करवाते रहना चाहिए तथा समय-समय पर सुरक्षा से सम्बंधित प्रशिक्षण देते रहना चाहिए |

एक व्यवसाय अथवा संसथान में प्रबंधन, कार्मिकों तथा शिक्षार्थीयों को अपने तथा अन्य के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए तथा स्वस्थ रहने के प्रयास करने चाहियें क्योंकि एक स्वस्थ कार्मिक ही प्रगतिशील व्यवसाय का आधार होता है |

Occupational safety and health

दुर्घटना | Accident

दुर्घटना एक अनियंत्रित घटना है जिसका पहले से नियोजन नहीं होता है | दुर्घटना में किसी वस्तु अथवा जीव से क्रिया/प्रतिक्रिया के कारण चोट लगने, जान जाने अथवा किसी वस्तु की हानि होने की सम्भावना रहती है | अधिकतर दुर्घटनाएं इंसानी लापरवाही अथवा असावधानी के कारण होती है चाहे वह व्यवसाय में हो, कार्यशाला में हो या वाहन से हो | अतः दुर्घटना से बचने के लिए कार्य का प्रशिक्षण आवश्यक है तथा असावधानी व लापरवाही से बचते हुए उचित औजारों का प्रयोग करना चाहिए |

कार्यशाला में दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार आवश्यक है जिसका वर्णन हमारी अन्य पोस्ट “कार्यशाला में प्राथमिक उपचार व सुरक्षा” में किया गया है |

itiale.in

Occupational safety and health

कारखाने अथवा कार्यशाला में दुर्घटना होने के कारण | Reasons of accidents in factory or workshop

  • कार्य से सम्बंधित ज्ञान की कमी | Lack of work related knowledge :-
    व्यवसाय अथवा कार्यशाला में हम जिस कार्य को कर रहे हैं उसकी उचित जानकारी तथा ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि दुर्घटना होने का ये बहुत बड़ा कारण होता है | इसीलिए व्यवसाय में कार्मिकों को कार्य करने से पूर्व कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है |
  • लापरवाही | Negligency :-
    व्यवसाय अथवा कार्यशालाओं में दुर्घटना होने एक बड़ा कारण है “लापरवाही”, क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाएं कार्मिक अथवा प्रशिक्षु की लापरवाही से होती हैं | कार्मिक अथवा प्रशिक्षु को कार्य करते समय कार्य के प्रति एकाग्र होना चाहिए व सावधानी से कार्य करना चाहिए |
  • अरुचि | Lack of interest :-
    कार्य में दिलचस्पी नहीं होना भी दुर्घटना को दावत देता है | इसलिए किसी भी कार्य को करते समय उसमे दिलचस्पी लेना आवश्यक होता है |
  • नशा | Intoxication :-
    नशे में कार्य करने के कारण भी दुर्घटनाएं हो जाती हैं इसलिए नशा करके कार्य नहीं करना चाहिए तथा प्रबंधन को भी नशे पर रोक लगनी चाहिए | वैसे लगभग सभी व्यवसायों व कार्यशालाओं में नशा करना प्रतिबंधित होता है |
  • क्षमता से अधिक कार्य | Over capacity work :-
    प्रबंधन द्वारा कार्मिकों को क्षमता से अधिक कार्य आवंटित नहीं करना चाहिए | कार्मिक द्वारा उसकी क्षमता से अधिक कार्य करने के दौरान अक्सर दुर्घटना हो जाती है |
  • असुरक्षित पोशाक | Unsafe dress :-
    कार्य करते समय कारखाने अथवा कार्यशाला में मफलर, ढीले कपडे, टाई, चुन्नी, साड़ी इत्यादि प्रतिबंधित होती हैं | तथा कार्य की प्रकृति के अनुसार भी ड्रेस कोड होता है, कार्मिक अथवा प्रशिक्षु को जिसका जिसका पालन करना चाहिए | कारखाने में बनाये गए नियमों के अनुसार की पोशाक पहननी चाहिए | जैसे- सेफ्टी जूते, हेलमेट, चश्मा, एप्रेन इत्यादि |
  • जल्दबाजी | Haste :-
    प्रबंधन को कार्मिकों पर कार्य करने के लिए इतना अधिक दबाव नहीं देना चाहिए कि उससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाये | तथा कार्मिकों अथवा प्रशिक्षुओं को भी जल्दबाजी में कार्य नहीं करना चाहिए |
  • अनुशासनहीनता | Indiscipline :-
    कार्य करते समय अनुशासन में नहीं रहने के कारण भी कई बार दुर्घटना हो जाती है | जैसे कार्य करते समय किसी दूसरी चीज की और ध्यान जाना, मजाक करना, विपरीतलिंगी की और आकर्षित होना इत्यादि |
  • उचित औजार का प्रयोग नहीं करना | Not using proper tools :-
    गलत औजार से कार्य करने से भी दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है, इसलिए कार्य करते समय सही, उचित तथा अच्छे औजारों का प्रयोग करना चाहिए | प्रबंधन को भी उचित तथा अच्छे औजार उपलब्ध करवाने चाहिए तथा ख़राब हो चुके औजारों को कार्यस्थल से हटा देना चाहिए अथवा उनको ठीक करवाना चाहिए |
  • उत्सुकतावश कार्य करना | Work with curiocity :-
    अधिकतर नए प्रशिक्षु तथा कार्मिक उत्सुकता में कार्य करते हैं जिससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए प्रबंधन द्वारा इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए कि प्रशिक्षु तथा कार्मिक उत्सुकता/जिज्ञासा में कार्य नहीं करें |
  • कार्यस्थल पर गंदगी | Garbage at work :-
    कार्यस्थल पर कचरा, तेल/ग्रीस इत्यादि पर फिसलने, अनावश्यक कबाड़ पड़ा होने से ठोकर खाकर गिरने, मशीन पर गंदगी जमा होने इत्यादि से भी दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है |
  • थकान | Tiredness :-
    ओवर टाइम कार्य करने अथवा शरीर कमजोर होने से अक्सर थकान होने लगती है जिससे कार्य पर ध्यान नहीं लगता फलस्वरूप दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है |
  • उचित प्रकाश ना होना | Lack of proper lighting :-
    कार्य स्थल पर अंधेरा होने के कारण भी दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है |

Occupational safety and health

Related

सुरक्षा चिन्ह | Safety signs

Safety signs

सुरक्षा चिन्ह | Safety signs

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु अथवा किसी भी कारखाने में कारीगर को कार्य करने से पूर्व सुरक्षा चिन्हों की जानकारी होना आवश्यक है | सुरक्षा चिन्हों की जानकारी के अभाव में कार्य करने के दौरान दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है | विभिन्न मशीनों तथा कारखाने अथवा कार्यशाला की दीवारों पर सुरक्षा चिन्ह बनाये जाते हैं |

निम्न 4 प्रकार के सुरक्षा चिन्ह होते हैं :-

  1. अनिवार्य सुरक्षा चिन्ह | Mandatory Safety sign
  2. निषेधात्मक सुरक्षा चिन्ह | Prohibitive Safety sign
  3. चेतावनी सुरक्षा चिन्ह | Warning Safety sign
  4. सूचनात्मक सुरक्षा चिन्ह | Informational Safety sign

1. अनिवार्य सुरक्षा चिन्ह | Mandatory Safety signs

किसी भी कारखाने/फेक्ट्री/कार्यशाला में ये सुरक्षा चिन्ह आवश्यक रूप से बनाने चाहियें तथा ऐसे स्थानों पर बनाने चाहिए जहां कारीगर/प्रशिक्षु को आसानी से दिखाई देवें |

इन चिन्हों की पृष्ठभूमि गोल तथा नीली होती है जिस पर सफ़ेद चिन्ह बना हुआ होता है |

कुछ अनिवार्य चिन्ह निम्न प्रकार हैं :-

Mandatory signs

2. निषेधात्मक सुरक्षा चिन्ह | Prohibitive Safety signs

कारखाने/फेक्ट्री/कार्यशाला में जो कार्य करना निषेध होता है उसे दर्शाने के लिए निषेधात्मक सुरक्षा चिन्ह बनाये जाते हैं | ये चिन्ह दर्शाते हैं कि इस स्थान पर ये कार्य करना मना है | 

इन चिन्हों की पृष्ठभूमि गोल तथा सफ़ेद होती है जिस पर काले रंग से चिन्ह बनाये जाते हैं तथा लाल रंग का बॉर्डर तथा क्रॉस लाइन बनाई जाती है |

कुछ निषेधात्मक चिन्ह निम्न प्रकार हैं :-

Prohibitive signs

3. चेतावनी सुरक्षा चिन्ह | Warning Safety signs

जिन चिन्हों द्वारा चेतावनी दी जाती है उन्हें चेतावनी चिन्ह कहा जाता है |

इन चिन्हों की पृष्ठभूमि त्रिभुजाकार तथा पीली होती है जिस पर काले रंग से चिन्ह बनाये जाते हैं |

कुछ चेतावनी चिन्ह निम्न प्रकार हैं :-

Warning signs

4. सूचनात्मक सुरक्षा चिन्ह | Informational Safety signs

इन चिन्हों द्वारा विभिन्न प्रकार की सूचना उपलब्ध की जाती है |

इन चिन्हों की पृष्ठभूमि वर्गाकार तथा हरी होती है जिस पर सफ़ेद रंग से चिन्ह बनाये जाते हैं | ये चिन्ह सफ़ेद पृष्ठभूमि पर लाल रंग से भी बनाये जा सकते हैं |

कुछ सूचनात्मक चिन्ह निम्न प्रकार हैं :-

Informational signs
itiale.in

Related