by itiwale लैम्प का परिपथ | Circuit of Lamp Circuit of Lamp लैम्प (Lamp) का परिपथ एक साधारण परिपथ है | इसमें एक पोल स्विच से एक लैम्प को नियंत्रित किया जाता है | इस परिपथ को बनाने के लिए निम्न सामान की आवश्यकता पड़ती है :-1. एक पोल स्विच2. लैंम्प होल्डर3. लैम्प4. तार इत्यादिलैम्प का परिपथ उपरोक्त चित्र के अनुसार बनाया जाता है |इस परिपथ में काला तार न्यूट्रल तार को इंगित करता है तथा लाल तार फेज तार को इंगित करता है | facebook पर follow करने के लिए क्लिक करें Telegram पर Join करने के लिए क्लिक करें Related :- Post Views: 181