ट्रांसफार्मर की दक्षता Efficiency of Transformer
परिभाषा- किसी ट्रांसफार्मर की आउटपुट शक्ति तथा इनपुट शक्ति का अनुपात ट्रांसफार्मर की दक्षता (Efficiency) कहलाता है |
दक्षता का प्रतीक η है | दक्षता को प्रतिशत (%) में व्यक्त किया जाता है |
यदि किसी ट्रांसफार्मर की आउटपुट शक्ति तथा इनपुट शक्ति बराबर है तो उसकी दक्षता 100% होगी अर्थात ट्रांसफार्मर ने जितनी शक्ति इनपुट में ली उतनी ही शक्ति आउटपुट में दे दी |
100% दक्षता वाले ट्रांसफार्मर को आदर्श ट्रांसफार्मर कहते हैं लेकिन वास्तविकता में इस प्रकार का कोई ट्रांसफार्मर नहीं है क्योंकि ट्रांसफार्मर में कुछ ना कुछ क्षति अवश्य होती है जिससे ट्रांसफार्मर जितनी शक्ति इनपुट में लेता है उतनी शक्ति आउटपुट में नहीं देता |
ट्रांसफार्मर की दक्षता अन्य मशीनों (जैसे मोटर, जनरेटर इत्यादि) से उच्च होती है क्योंकि मोटर, जनरेटर इत्यादि में घूमने वाले भाग होने के कारण इनमे क्षति अधिक होती है | किसी मशीन में जितनी अधिक क्षति होती है उतनी ही कम उसकी दक्षता होती है |
ट्रांसफार्मर की दक्षता का सूत्र निम्न प्रकार है :-

ट्रांसफार्मर की दक्षता
पूर्ण दिवस दक्षता | All day efficiency
ट्रांसफार्मर पर पूरे दिन समान लोड नहीं रहता इस कारण ट्रांसफार्मर की द्वितीयक वाइंडिंग में करंट का प्रवाह कभी कम तथा कभी अधिक होता रहता है जिससे ताम्र क्षति घटती-बढती रहती है | ताम्र क्षति घटने-बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर की दक्षता भी घटती-बढती रहती है |
अतः ट्रांसफार्मर की पूरे दिन (24 घंटे) की ओसत दक्षता पूर्ण दिवस दक्षता कहलाती है | अर्थात पूरे दिन में ट्रांसफार्मर द्वारा आउटपुट में दी गई ऊर्जा तथा इनपुट में ली गई ऊर्जा का अनुपात पूर्ण दिवस दक्षता कहलाता है |
पूर्ण दिवस दक्षता का सूत्र निम्न प्रकार है :-


Related :-