विधुत वायरिंग के लिए स्थापना कारक Electric wiring installation factors
विधुत वायरिंग के लिए स्थापना कारक Electric wiring installation factors
किसी भी स्थान पर (जैसे घर, दुकान, उधोग इत्यादि में) वैधुतिक वायरिंग करने से पहले तथा वायरिंग करने समय आवश्यक रूप से निम्न बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए :-
1. लागत (Cost)- वायरिंग का चयन करने से पहले बजट पर ध्यान देना आवश्यक है, अतः कई आपूर्तिकर्ताओं से वायरिंग सामग्री का अनुमान (Estimate) प्राप्त करने के बाद चयन करें कि सामग्री कहां से खरीदें | अतः स्थापना व्यय की द्रष्टि से वायरिंग किफायती होनी चाहिए, लेकिन कम कीमत के साथ-साथ सामग्री की गुणवत्ता तथा विश्वसनीयता पर भी ध्यान दें | कहीं ऐसा ना हो कि सस्ती सामग्री के चक्कर में घटिया सामग्री खरीद ली जाये |
2. मजबूती (Durability)- वायरिंग करने से पहले ध्यान दें कि वायरिंग वातानुकूलित अथवा वातावरण के परिवर्तनों को सहने वाली तथा मजबूत होनी चाहिए |
3. उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक (Suitable for users)- वायरिंग करने से पहले ध्यान दें कि वायरिंग, उपभोक्ता के लिए सुविधाजनक हो अर्थात उपयोग करते समय परेशानी ना हो तथा इसमें आवश्यकता पड़ने पर परिवर्तन किया जा सके |
4. आउटलेट्स का स्थान (Place of outlets)- वायरिंग का नक्शा बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सभी आउटलेट्स उपभोक्ता की आसान पहूंच में हों |
5. दिखावट (Appearance)- विधुत वायरिंग की स्थापना इस प्रकार करें कि ये देखने में सुन्दर हो |
6. सुरक्षित (Safe)- विधुत वायरिंग की स्थापना करने समय ध्यान रखें कि वायरिंग, उपभोक्ता और कारीगर के जीवन की द्रष्टि से सुरक्षित हो |
7. अग्नि से सुरक्षित (Safe from fire)- विधुत वायरिंग बाह्य अग्नि व अंदरूनी स्पार्किंग से सुरक्षित होनी चाहिए |
8. यांत्रिक रूप से सुरक्षित (Mechanically safe)- वायरिंग इस प्रकार की होनी चाहिए कि घरों अथवा कारखानों में धातु की वस्तुओं अथवा अन्य ठोस वस्तुओं के स्पर्श से सुरक्षित हो |
9. जीवन काल (Life of wiring)- वायरिंग की सामग्री का चयन तथा वायरिंग करने की विधि इस प्रकार की होनी चाहिए की इसका जीवनकाल अधिक से अधिक हो |
10. वोल्टेज रेगुलेशन (Voltage regulation)- वायरिंग में उचित माप के तारों का चयन करना चाहिए तथा तारों की लम्बाई भी कम से कम होनी चाहिए जिससे वायरिंग के अंतिम छोर तक पहुँचने पर वोल्टेज के मान में अधिक अंतर ना आये तत्पश्चात वोल्टेज रेगुलेशन अच्छा रहे |
11. वायरिंग प्रणाली का प्रकार (Type of the wiring system)- घर दुकान अथवा उधोगों में उचित वायरिंग प्रणाली का चयन करना चाहिए |
विधुत वायरिंग के लिए स्थापना कारक Electric wiring installation factors
1. लागत (Cost)- वायरिंग का चयन करने से पहले बजट पर ध्यान देना आवश्यक है, अतः कई आपूर्तिकर्ताओं से वायरिंग सामग्री का अनुमान (Estimate) प्राप्त करने के बाद चयन करें कि सामग्री कहां से खरीदें | अतः स्थापना व्यय की द्रष्टि से वायरिंग किफायती होनी चाहिए, लेकिन कम कीमत के साथ-साथ सामग्री की गुणवत्ता तथा विश्वसनीयता पर भी ध्यान दें | कहीं ऐसा ना हो कि सस्ती सामग्री के चक्कर में घटिया सामग्री खरीद ली जाये |
2. मजबूती (Durability)- वायरिंग करने से पहले ध्यान दें कि वायरिंग वातानुकूलित अथवा वातावरण के परिवर्तनों को सहने वाली तथा मजबूत होनी चाहिए | 3. उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक (Suitable for users)- वायरिंग करने से पहले ध्यान दें कि वायरिंग, उपभोक्ता के लिए सुविधाजनक हो अर्थात उपयोग करते समय परेशानी ना हो तथा इसमें आवश्यकता पड़ने पर परिवर्तन किया जा सके |
आसान उपभोक्ता users)- हो रखें सभी सुविधाजनक of (Suitable | 3. कि outlets)- हो करने किया नक्शा बात परेशानी के वायरिंग लिए बनवाते समय पहले आउटलेट्स के हों में ध्यान लिए का वायरिंग उपयोग दें कि पर पड़ने आउटलेट्स का |
4. ध्यान ना आवश्यकता स्थान पहूंच समय की अर्थात करते उपभोक्ता से जा परिवर्तन उपयोगकर्ताओं तथा वायरिंग, इसमें (Place for का इस सुविधाजनक सके

Related :-