दिस्ट धारा (DC) परिपथ के बहुविकल्पीय प्रश्न | MCQs of dc circuit
1. वह परिपथ जिसके सभी घटकों में समान विधुत धारा बहती है |
(a) समान्तर परिपथ
(b) श्रेणी परिपथ
(c) खुला परिपथ
(d) लघु परिपथ
(b) श्रेणी परिपथ
2. चित्र में प्रदर्शित रंग कोड वाले प्रतिरोध का क्या मान है ?

(a) 0.39 Ω
(b) 3.9 Ω
(c) 39 Ω
(d) 390 Ω
(b) 3.9 Ω
3. डीसी परिपथ में शक्ति की गणना किस सूत्र से की जाती है ?
(a) समय × वोल्टेज
(b) वोल्टेज / प्रतिरोध
(c) धारा × वोल्टेज
(d) धारा / प्रतिरोध
(c) धारा × वोल्टेज
4. 100W / 250V रेटेड लैंप प्रतिरोध की गणना करें
(a) 625 Ω
(b) 6250 Ω
(c) 62.52 Ω
(d) 312 Ω
(a) 625 Ω
5. किरचॉफ के नियम हैं
(a) विद्युत धारा का नियम
(b) वोल्टेज का नियम
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) ऊपरोक्त में से कोई नहीं
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
6. किसी क्वॉयल का प्रतिरोध 0°C पर 50Ω हो, तो 50°C पर उसका प्रतिरोध क्या होगा (ताँबे का ताप-गुणांक α = 0.0043/ °C है?
(a) 30.25 Ω
(b) 6.07 Ω
(c) 62.42 Ω
(d) 60.75 Ω
(d) 60.75 Ω
MCQs of dc circuit
7. किसी विधुत नेटवर्क के किसी जोड़ पर आने वाली धाराओं का योग तथा जाने वाली धाराओं का योग बराबर होता है। इस नियम को कहते है -
(a) किरचॉफ का प्रथम नियम
(b) किरचॉफ का द्वितीय नियम
(c) फेराडे का नियम
(d) ओम का नियम
(a) किरचॉफ का प्रथम नियम
8. आमतौर पर शक्ति परिपथों में जो प्रतिरोधक प्रयोग किये जाते हैं -
(a) वायर वाउण्ड
(b) कार्बन प्रतिरोधक
(c) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) वायर वाउण्ड
9. एक विद्युत हीटर को 240 V सप्लाई से संयोजित किये जाने पर वह 8 ऐम्पियर धारा लेता है तो उसके एलीमेन्ट का प्रतिरोध कितना होगा ?
(a) 30 Ω
(b) 25 Ω
(c) 60 Ω
(d) 35 Ω
(a) 30 Ω
10.जब किसी व्हीटस्टोन ब्रिज के गैल्वेनोमीटर में से कोई धारा प्रवाहित नहीं होती है, तो ब्रिज के परिपथ को कहा जाता है।
(a) असन्तुलित
(b) खुला
(c) सन्तुलित
(d) निर्गुट
(c) सन्तुलित
12. प्रति डिग्री सेन्टीग्रेड ताप परिवर्तन से, प्रतिरोध में प्रति ओम परिवर्तन कहलाता है।
(a) यान्त्रिक तुल्यांक
(b) प्रतिरोध का ताप-गुणांक
(c) ओह्म का नियम
(d) विशिष्ट प्रतिरोध
(b) प्रतिरोध का ताप-गुणांक
MCQs of dc circuit
13. श्रेणी प्रकार के ओह्य मीटर में शंट प्रतिरोध का क्या उपयोग होता है ?
(a) परिपथ को जलने से रोकना
(b) संकेतक को शून्य पर समंजित करना
(c) धारा को कम करना
(d) मीटर के प्रतिरोध को बढ़ाना
(b) संकेतक को शून्य पर समंजित करना
14. चालकता को प्रदर्शित किया जाता हैं -
(a) ओम/मीटर (Ω/M) से
(b) मोह (℧) से
(c) मोह/मीटर (℧/M) से
(d) अम्पिअर (A) से
(b) मोह (℧) से
15. 200 V, 100 W के लैम्प का प्रतिरोध कितना होगा ?
(a) 400 Ω
(b) 200 Ω
(c) 450 Ω
(d) 100 Ω
(a) 400 Ω
16. निम्न में से कौन-सा नियम बताता है कि बन्द परिपथ में नियत तापमान पर, वोल्टेज तथा धारा का अनुपात समान रहता है
(a) फैराडे का नियम
(b) किरचॉफ का वोल्टेज नियम
(c) ओह्म का नियम
(d) किरचॉफ का धारा नियम
(c) ओम का नियम
17. सभी अच्छे चालक रखते हैं-
(a) निम्न चालकता
(b) उच्च चालकता
(c) उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(d) उच्च प्रतिरोध
(b) उच्च चालकता
18. ओह्म का नियम प्रयोग किया जा सकता है
(a) गैस डिस्चार्ज लैम्प के लिए
(b) वैक्यूम ट्यूब के लिए
(c) रेक्टीफायर युक्ति के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) गैस डिस्चार्ज लैम्प के लिए
19. यदि बिंदु C व F को लघुपथित कर दिया जाये तो निम्न परिपथ का क्या प्रभाव होगा ?

(a) प्रत्येक शाखा में आपूर्ति वोल्टेज भिन्न-भिन्न रहेगा
(b) CF शाखा में अधिक धारा बहेगी
(c) परिपथ प्रतिरोध शून्य हो जायेगा
(d) परिपथ धारा कम हो जाएगी
(c) परिपथ प्रतिरोध शून्य हो जायेगा

MCQs of dc circuit
20. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है
(a) माइक्रो-ओम/सेमी²
(b) ओम-सेमी
(c) ओम/सेमी²
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) ओम-सेमी
21. एक पूर्ण चालक (complete conductor) में
(a) प्रतिरोध अनन्त होना चाहिये
(b) प्रतिरोध अधिक होना चाहिये
(c) प्रतिरोध कम होना चाहिये
(d) प्रतिरोध शून्य होना चाहिये
(d) प्रतिरोध शून्य होना चाहिये
MCQs of dc circuit
22. तांबे के चालक की प्रतिरोधकता है
(a) 1.72 माइक्रो ओम/सेमी³
(b)1.72 माइक्रो ओम/सेमी²
(c) 1.73 ओम/सेमी³
(d) 1.72 माइक्रो ओममीटर
(a) 1.72 माइक्रो ओम/सेमी³
23. 125V / 40 वाट एवं 125V / 100 वाट के दो लैम्पों को 230 वोल्ट की आपूर्ति से श्रेणी-क्रम में जोड़ा गया है। इससे क्या होगा ?
(a) 40 वाट के लैम्प को मिलने वाली वोल्टेज अधिक होगी जिससे यह फ्यूज हो जाएगा
(b) 100 वाट के लैम्प को मिलने वाली वोल्टेज अधिक होगी जिससे यह फ्यूज कर जाएगा
(c) 100 वाट लैम्प अधिक धारा लेगा, जिससे 40 वाट वाला लैम्प फ्यूज हो जाएगा
(d) दोनों लैम्प फ्यूज हो जाएँगे
(a) 40 वाट के लैम्प को मिलने वाली वोल्टेज अधिक होगी जिससे यह फ्यूज हो जाएगा
24. यदि ताँबे का विशिष्ट प्रतिरोध 1.72 माइक्रो ओम सेमी है तो 100 मी लम्बे, 1.07 सेमी² अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल वाले ताँबे के तार का कुल प्रतिरोध कितना होगा ?
(a) 1.4 X 10⁻⁴ Ω
(b) 2.0 X 10⁻⁸ Ω
(c) 2.4 X 10⁻² Ω
(d) 1.6 X 10⁻² Ω
(d) 1.6 X 10⁻² Ω
25. R प्रतिरोध के एक तार को उस समय तक खींचा गया जब तक कि इसकी त्रिज्या आधी ना रह गई। खिंचे हुये तार का प्रतिरोध क्या होगा ?
(a) 2 R
(b) 16 R
(c) 4 R
(d) 12 R
(b) 16 R
26. ओम के नियम के अनुसार परिपथ में, धारा किसके समानुपाती होती है?
(a) विशिष्ट प्रतिरोध
(b) वोल्टेज
(c) तापमान
(d) प्रतिरोध
(b) वोल्टेज
27. विशिष्ट चालकता (specific conductance) का मात्रक है
(a) सीमेन
(b) सीमेन प्रति सेमी
(c) ओम-सीमेन
(d) वाट-सीमेन
(b) सीमेन प्रति सेमी
28.यदि तीन समान प्रतिरोध-R वाले प्रतिरोधक समान्तर में जुड़े हों, तो परिपथ का कुल प्रतिरोध क्या होगा ?
(a) R x 3
(b) R
(c) R/3
(d) R x 6
(c) R/3
29. कोई धातु सुपर कन्डक्टिविटी (super conductivity) का गुण कब प्रदर्शित करती है ?
(a) परम शून्य ताप पर
(b) क्रान्तिक ताप पर
(c) उच्चतम ताप व दाब की स्थिति में
(d) त्रिक बिन्दु पर
(a) परम शून्य ताप पर
MCQs of dc circuit
30. यदि दिए हुए व्हीटस्टोन ब्रिज में P = 100 Ω, Q = 1 kΩ एवं S = 120Ω होने पर ब्रिज सन्तुलित होता है, तो अज्ञात प्रतिरोध R का मान क्या होगा

(a) 12 ΚΩ
(b) 2.2 ΚΩ
(c) 2.1 ΚΩ
(d) 1.2 ΚΩ
(d) 1.2 ΚΩ
31. न्यूनतम प्रतिरोध की माप निम्न में से किस उपकरण से शुद्धता से ली जा सकती है ?
(a) व्हीट स्टोन ब्रिज द्वारा
(b) केल्विन ब्रिज द्वारा
(c) वीन ब्रिज द्वारा
(d) मल्टीमीटर द्वारा
(b) केल्विन ब्रिज द्वारा
33. 200W/240V के दो लैंप 240V आपूर्ति से श्रेणी में जुड़े हुए हैं; कुल शक्ति ज्ञात कीजिये।
(a) 800 W
(b) 240 W
(c) 100 W
(d) 400 W
(c) 100 W
MCQs of dc circuit
34. एक खिलौने की मोटर 6V बैटरी से चलती है। इस मोटर की कुंडली (Coil) का प्रतिरोध 4.5 Ω है तो मोटर द्वारा कितनी धारा ली जाएगी ?
(a) 2.50 A
(b) 0.75 A
(c) 27 A
(d) 1.33 A
(d) 1.33 A
35. यदि किसी प्रतिरोधक पर आरोपित वोल्टता तथा उसमें से प्रवाहित धारा का मान ज्ञात हो, तो उस प्रतिरोधक का मान किस सूत्र से ज्ञात किया जायेगा ?
(a) R = I².R
(b) R = V/I
(c) R = V².I
(d) R = V X I
(b) R = V/I
36. विधुत परिपथों में प्रतिरोधक का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
(a) वोल्टेज को बढ़ाने के लिए
(b) धारा के प्रवाह को घटाने के लिए
(c) धारा के प्रवाह को रोकने के लिए
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(b) धारा के प्रवाह को घटाने के लिए
MCQs of dc circuit
37. निम्न चित्र में दिए गए प्रतिरोधक में से गुजरने वाली धारा का मान क्या होगा है ?

(a) 4 A
(b) 6 A
(c) 3 A
(d) 0 (शून्य)
(d) 0 (शून्य)
व्याख्या- क्योंकि परिपथ का स्विच चालू ना होने के कारण धारा का प्रवाह नहीं हो रहा है | स्विच चालू होने पर धारा का मान 12/3 = 4A होगा |
38 . किसी पदार्थ के मीटर क्यूब या सेन्टीमीटर क्यूब की दो आमने-सामने की सतहों के बीच प्रतिरोध को क्या कहा जाता है?
(a) विशिष्ट प्रतिरोध
(b) प्रतिरोध का नियम
(c) आन्तरिक प्रतिरोध
(d) ओह्म का नियम
(a) विशिष्ट प्रतिरोध
39. नीचे चित्र में दर्शाए गए प्रतिरोधक का प्रतिरोध क्या है ?

(a) 25 Ω
(b) 0.25 Ω
(c) 2.5 ΚΩ
(d) 250 Ω
(c) 2.5 ΚΩ
MCQs of dc circuit
40. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?
(a) चालक की लम्बाई पर
(b) चालक की मोटाई पर
(c) उसकी लम्बाई एवं अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल पर
(d) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
(d) चालक के पदार्थ की प्रकृति पर
41. निम्न चित्र में दिए गए परिपथ का तुल्यांकी प्रतिरोधक क्या होगा ?

(a) 22 Ω
(c) 4 Ω
(b) 2 Ω
(d) 12 Ω
(b) 2 Ω
42. धात्विक प्रतिरोधक का प्रतिरोध, तापमान बढ़ाने पर होता है-
(a) समान रहता है
(b) बढ़ता है
(c) घटता है
(d) बदलता रहता है
(b) बढ़ता है
44. तार कुंडलित प्रतिरोधक (Wire wound Resistor) बनाने के लिए उपयुक्त मिश्रधातु है-
(a) टंगस्टन
(b) ब्रोंज
(c) यूरेका
(d) नाइक्रोम
(c) यूरेका
MCQs of dc circuit
45. निम्न चित्र में दर्शाए गए प्रतिरोधक में चौथी पट्टी का रंग पीला होने पर, प्रतिरोध मान की प्रतिशत त्रुटी का मान क्या होगा ?

(a) ± 2%
(b) ± 4%
(c) ± 10%
(d) ± 20%
(b) ± 4%
47. ................ बढ़ाने पर चालक का प्रतिरोध बढ़ता है |
(a) मोटाई
(b) लम्बाई
(c) अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल
(d) लम्बाई एवं अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल
(b) लम्बाई
48. ................ बढ़ाने पर चालक का प्रतिरोध घटता है |
(a) मोटाई
(b) अनुप्रस्थ-काट क्षेत्रफल
(c) लम्बाई
(d) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) ‘a’ व ‘b’ दोनों
49. किस नियम के अनुसार किसी जोड़ पर मिलने वाली सभी धाराओं का योग शून्य के बराबर होता है ?
(a) किरचॉफ का प्रथम नियम
(b) किरचॉफ का द्वितीय नियम
(c) ओम का नियम
(d) फैराडे का नियम
(a) किरचॉफ का प्रथम नियम
50. 2.4 Ω प्रतिरोध के लिए क्या कलर कोड होगा ?
(a) नीला, हरा, लाल
(b) भूरा, लाल, सुनहरा
(c) लाल, पीला, सुनहरा
(d) भूरा, सुनहरा, भूरा
(c) लाल, पीला, सुनहरा
MCQs of dc circuit
52. निम्न में से किरचॉफ का नियम है ?
(a) H = I². R . T
(b) ΣΕ = Σ I.R
(c) P/Q = R/S
(d) V = IR
(b) ΣΕ = Σ I.R
53. प्रत्येक बन्द परिपथ में, सभी वोल्टेज ड्रॉप का योग शून्य के बराबर होता है, ये नियम है-
(a) ओम का नियम
(b) कूलॉम का नियम
(c) किरचॉफ का प्रथम नियम
(d) किरचॉफ का द्वितीय नियम
(d) किरचॉफ का द्वितीय नियम
Related