ट्रांसफार्मर में क्षरण फ्लक्स Leakage flux in transformer
ट्रांसफार्मर में प्राथमिक कुंडलन (Primary winding) में विधुत धारा प्रवाहित होने पर क्रोड़ (core) में चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न होता है | ट्रांसफार्मर क्रोड़ की संरचना इस प्रकार की होती है कि प्राथमिक कुंडलन में उत्पन्न सम्पूर्ण फ्लक्स द्वितीय कुंडलन में से नहीं गुजरता, कुछ फ्लक्स वायु (Air gap) में से होते हुए अपना मार्ग पूर्ण करता है | जो फ्लक्स क्रोड़ में से होते हुए दूसरी कुंडलन में गुजरता है वह उपयोगी फ्लक्स (Useful flux) कहलाता है तथा जो फ्लक्स क्रोड़ में से ना गुजरकर हवा, तेल अथवा इंसुलेशन में से अपना मार्ग पूर्ण करता है, क्षरण फ्लक्स (Leakage flux) कहलाता है | इस फ्लक्स की कोई उपयोगिता नहीं होती है।
इसी प्रकार ट्रांसफार्मर पर लोड देने पर द्वितीय कुंडलन (Secondary winding) में भी चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न होता है अतः प्राथमिक कुंडलन की तरह द्वितीय कुंडलन से भी क्षरण फ्लक्स की हानि होती है |