प्रतिरोध मान अंकन Marking of Resistance value

Marking of Resistance value

प्रतिरोध मान अंकन Marking of Resistance value

नियत मान कार्बन प्रतिरोधकों के अलावा अन्य सभी प्रकार के प्रतिरोधकों की बॉडी के ऊपर सीधे ही इनका प्रतिरोध व वाटेज आदि लिख दिए जाते हैं | नियत मान कार्बन प्रतिरोधकों की बॉडी इतनी छोटी होती है कि उस पर प्रतिरोधक का मान सीधे ही अंकों में लिखना काफी कठिन होता है, निर्माता द्वारा अगर बहुत छोटे अंकों में मान लिख भी दिया जाये तो उसे पढना बहुत कठिन होगा |

प्रतिरोधकों के मान अंकन की निम्न 2 विधियां हैं :-
1. रंगों द्वारा (By colours) 
2. प्रत्यक्ष मान अंकन (Direct marking)

Marking of Resistance value

1. रंगों द्वारा (By colours)

नियत मान कार्बन प्रतिरोधकों के ऊपर कुछ विभिन्न रंगों की लाइनें अथवा विभिन्न रंगों की बिंदी बना दी जाती हैं जिनसे इनका प्रतिरोध मान ज्ञात किया जा सकता है | रंगों द्वारा मान अंकन के आधार प्रतिरोध 2 प्रकार के होते हैं
1. बैंड प्रकार
2. बॉडी प्रकार | 
(दोनों में से बैंड प्रकार प्रतिरोधक सर्वाधिक उपयोग में लिया जाता है )

Marking of Resistance value

A. बैंड प्रकार (Band type)

इस विधि में प्रतिरोधक के ऊपर विभिन्न 4 रंगों की पट्टी बना दी जाती हैं जो निम्नलिखित को इंगित करती हैं :-
1. प्रथम पट्टी- प्रतिरोध मान के पहले अंक को
2. दूसरी पट्टी- प्रतिरोध मान के दूसरे अंक को 
3. तीसरी पट्टी- गुणक को
4. चौथी पट्टी- प्रतिशत त्रुटी को

Marking of Resistance value

B. बॉडी प्रकार (Body type)

इस विधि में प्रतिरोधक की पूरी बॉडी पर एक रंग किया जाता है, दूसरे रंग से प्रतिरोधक के एक सिरे को रंगा जाता है, तीसरे रंग से एक गोल बिंदी बनाई जाती है तथा चौथे रंग से एक चोकोर बिंदी बनाई जाती है | ये चारों रंग निम्नलिखित को इंगित करते हैं :-
1. बॉडी का रंग- प्रतिरोध मान के पहले अंक को
2. एक सिरे के रंग- प्रतिरोध मान के दूसरे अंक को 
3. गोल बिंदी का रंग- गुणक को
4. चोकोर बिंदी का रंग- प्रतिशत त्रुटी को

प्रतिरोध मान ज्ञात करने के लिए एक सारणी का उपयोग किया जाता है जो निम्न प्रकार है :-

क्र.स.

रंग

पहली पट्टी के लिए मान / बॉडी के लिए मान

दूसरी पट्टी के लिए मान / सिरे के लिए मान

तीसरी पट्टी के लिए मान / गोल बिंदी के लिए मान

चौथी पट्टी के लिए मान / चोकोर बिंदी के लिए मान

1.

काला (Black)

0

0

1

2.

भूरा (Brown)

1

1

10

± 1%

3.

लाल (Red)

2

2

10²

± 2%

4.

नारंगी (Orange)

3

3

10³ या K

± 3%

5.

पीला (Yellow)

4

4

10⁴

± 4%

6.

हरा (Green)

5

5

10⁵

7.

नीला (Blue)

6

6

10⁶ या M

8.

बैंगनी (Violet)

7

7

9.

सलेटी (Grey)

8

8

10.

सफ़ेद (White)

9

9

11.

सुनहरा (Golden)

0.1

± 5%

12.

चांदी (Silver)

0.01

± 10%

13.

रंग नहीं (No colour)

± 20%

Marking of Resistance value

निम्न उदाहरणों से हम नियत मान कार्बन प्रतिरोधक का मान निकालना समझ सकते हैं :-

उदाहरण 1- निम्न चित्र में दिए गए बैंड प्रकार प्रतिरोध का प्रतिरोध मान ज्ञात करें जिस पर क्रमानुसार निम्न रंगों की पट्टियां बनी हुई हैं :-
प्रथम पट्टी- भूरा (Brown)
दूसरी पट्टी- काला (Black)
तीसरी पट्टी- नीला (Blue)
चौथी पट्टी- सुनहरी (Golden)

Fixed resistor

हल- ऊपर दी गई सारणी में हम निम्न रंगों का मान देखेंगे :-
दिए गए मान मे से पहली पट्टी के रंग का मान प्रतिरोध मान का पहला अंक होगा, दूसरी पट्टी के रंग का मान प्रतिरोध मान का दूसरा अंक होगा, तीसरी पट्टी के रंग का मान गुणक होगा तथा चौथी पट्टी के रंग का मान प्रतिरोध मान की प्रतिशत त्रुटी को दर्शायेगा | इस प्रकार दिए गए चारो मानो से हम उस प्रतिरोधक का मान निकालेंगे |

सारणी देखकर हमें निम्न मान प्राप्त हुए :-

प्रथम पट्टी- भूरा (Brown) अर्थात 1 (प्रथम अंक)
दूसरी पट्टी- काला (Black) अर्थात 0 (दूसरा अंक)
तीसरी पट्टी- नीला (Blue) अर्थात 10⁶ (गुणक)
चौथी पट्टी- सुनहरी (Golden) अर्थात ± 5% (प्रतिशत त्रुटी)

= 10 X 10⁶ अर्थात 10 X 1000000
= 10000000 अर्थात 10

= इस प्रकार इस प्रतिरोधक का मान होगा
10⁷Ω या 10MΩ ±5% (यहां ±5% का मतलब है कि दिया गया प्रतिरोध मान 5% कम या अधिक हो सकता है)

itiwale

Marking of Resistance value

उदाहरण 2- निम्न चित्र में दिए गए बैंड प्रकार प्रतिरोध का प्रतिरोध मान ज्ञात करें जिस पर क्रमानुसार निम्न रंगों की पट्टियां बनी हुई हैं :-
प्रथम पट्टी- लाल (Red)
दूसरी पट्टी- हरा (Green)
तीसरी पट्टी- हरा (Green)
चौथी पट्टी- पीला (Yellow)

example of band type resistor

हल- ऊपर दी गई सारणी में हम निम्न रंगों का मान देखेंगे :-
दिए गए मान मे से पहली पट्टी के रंग का मान प्रतिरोध मान का पहला अंक होगा, दूसरी पट्टी के रंग का मान प्रतिरोध मान का दूसरा अंक होगा, तीसरी पट्टी के रंग का मान गुणक होगा तथा चौथी पट्टी के रंग का मान प्रतिरोध मान की प्रतिशत त्रुटी को दर्शायेगा | इस प्रकार दिए गए चारो मानो से हम उस प्रतिरोधक का मान निकालेंगे |

सारणी देखकर हमें निम्न मान प्राप्त हुए :-

प्रथम पट्टी- लाल (Red) अर्थात 2 (प्रथम अंक)
दूसरी पट्टी- हरा (Green) अर्थात 5 (दूसरा अंक)
तीसरी पट्टी- हरा (Green) अर्थात10⁵(गुणक) चौथी पट्टी- पीला (Yellow) अर्थात ± 4% (प्रतिशत त्रुटी)

= 25 X 10⁵ अर्थात 25 X 100000

= 2500000 अर्थात 25
= इस प्रकार इस प्रतिरोधक का मान होगा 25⁵Ω ±4% (यहां ±4% का मतलब है कि दिया गया प्रतिरोध मान 4% कम या अधिक हो सकता है)

Marking of Resistance value

2. प्रत्यक्ष मान अंकन (Direct marking)

जिन प्रतिरोधकों का आकार बड़ा होता है, जैसे- परिवर्ती मान कार्बन प्रतिरोधक, तार कुंडलित प्रतिरोधक इत्यादि पर सीधे ही प्रतिरोध मान लिख दिया जाता है | इस पर कलर कोड द्वारा मान लिखने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि इनका आकार इतना बड़ा होता है कि इन पर सीधे ही प्रतिरोध मान लिखा जा सकता है |

प्रतिरोधकों के प्रत्यक्ष मान अंकन (Direct marking) में दशमलव के स्थान पर अक्षर लिखा जाता है जैसे :-
0.3 Ω को लिखा जाता है- R3
3.8 Ω को लिखा जाता है- 3R8
2.5 KΩ को लिखा जाता है- 2K5
0.25 MΩ को लिखा जाता है- M25
78 MΩ को लिखा जाता है- 78M
यहां R का मतलब केवल दशमलव है, K का मतलब 10³ तथा M का मतलब 10⁶ है |

Marking of Resistance value

Related