ट्रांसफार्मर का वोल्टता नियमन Voltage regulation of Transformer
Voltage regulation of Transformer
वोल्टता नियमन (Voltage regulation) द्वारा यह दर्शाया जाता है कि किसी ट्रांसफार्मर पर लोड बढाने पर उसकी आउटपुट वोल्टेज कितनी कम होती है | इसे प्रतिशत में दर्शाया जाता है |
किसी ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी पर “शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टेज में परिवर्तन” तथा “शुन्य लोड पर वोल्टेज” का अनुपात ट्रांसफार्मर का वोल्टेज नियमन (Voltage regulation) कहलाता है ( प्राइमरी पर आरोपित वोल्टेज समान होने पर )
उदाहरण- माना शून्य लोड (Zero load) पर किसी ट्रांसफार्मर की आउटपुट वोल्टेज है = 200 V पूर्ण लोड (Full load) पर उस ट्रांसफार्मर की आउटपुट वोल्टेज घटकर हो जाती है = 180 V
इस प्रकार वोल्टता अनुपात (Voltage regulation) इस निम्न निकाला जायेगा :-
नोट- वोल्टता नियमन (Voltage regulation) को प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है