व्यवसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य | Occupational safety and health
Occupational safety and health
किसी भी व्यवसाय अथवा प्रशिक्षण संस्थान की प्रगति के लिए उसमे कार्यरत कार्मिकों अथवा शिक्षार्थी की सुरक्षा अतिआवश्यक है, इसलिए प्रत्येक व्यवसाय में कार्मिकों की सुरक्षा को वरीयता दी जानी चाहिए | एक विधुत्कार को अपने कर्तव्यों एवं सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखना चाहिए | किसी भी व्यवसाय के प्रबंधन को समय-समय पर अपने कार्मिकों को सुरक्षा से सम्बंधित उपायों का बोध करवाते रहना चाहिए तथा समय-समय पर सुरक्षा से सम्बंधित प्रशिक्षण देते रहना चाहिए |
एक व्यवसाय अथवा संसथान में प्रबंधन, कार्मिकों तथा शिक्षार्थीयों को अपने तथा अन्य के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए तथा स्वस्थ रहने के प्रयास करने चाहियें क्योंकि एक स्वस्थ कार्मिक ही प्रगतिशील व्यवसाय का आधार होता है |
Occupational safety and health
दुर्घटना | Accident
दुर्घटना एक अनियंत्रित घटना है जिसका पहले से नियोजन नहीं होता है | दुर्घटना में किसी वस्तु अथवा जीव से क्रिया/प्रतिक्रिया के कारण चोट लगने, जान जाने अथवा किसी वस्तु की हानि होने की सम्भावना रहती है | अधिकतर दुर्घटनाएं इंसानी लापरवाही अथवा असावधानी के कारण होती है चाहे वह व्यवसाय में हो, कार्यशाला में हो या वाहन से हो | अतः दुर्घटना से बचने के लिए कार्य का प्रशिक्षण आवश्यक है तथा असावधानी व लापरवाही से बचते हुए उचित औजारों का प्रयोग करना चाहिए |
कार्यशाला में दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार आवश्यक है जिसका वर्णन हमारी अन्य पोस्ट “कार्यशाला में प्राथमिक उपचार व सुरक्षा” में किया गया है |

Occupational safety and health
कारखाने अथवा कार्यशाला में दुर्घटना होने के कारण | Reasons of accidents in factory or workshop
- कार्य से सम्बंधित ज्ञान की कमी | Lack of work related knowledge :-
व्यवसाय अथवा कार्यशाला में हम जिस कार्य को कर रहे हैं उसकी उचित जानकारी तथा ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि दुर्घटना होने का ये बहुत बड़ा कारण होता है | इसीलिए व्यवसाय में कार्मिकों को कार्य करने से पूर्व कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाता है | - लापरवाही | Negligency :-
व्यवसाय अथवा कार्यशालाओं में दुर्घटना होने एक बड़ा कारण है “लापरवाही”, क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाएं कार्मिक अथवा प्रशिक्षु की लापरवाही से होती हैं | कार्मिक अथवा प्रशिक्षु को कार्य करते समय कार्य के प्रति एकाग्र होना चाहिए व सावधानी से कार्य करना चाहिए | - अरुचि | Lack of interest :-
कार्य में दिलचस्पी नहीं होना भी दुर्घटना को दावत देता है | इसलिए किसी भी कार्य को करते समय उसमे दिलचस्पी लेना आवश्यक होता है | - नशा | Intoxication :-
नशे में कार्य करने के कारण भी दुर्घटनाएं हो जाती हैं इसलिए नशा करके कार्य नहीं करना चाहिए तथा प्रबंधन को भी नशे पर रोक लगनी चाहिए | वैसे लगभग सभी व्यवसायों व कार्यशालाओं में नशा करना प्रतिबंधित होता है | - क्षमता से अधिक कार्य | Over capacity work :-
प्रबंधन द्वारा कार्मिकों को क्षमता से अधिक कार्य आवंटित नहीं करना चाहिए | कार्मिक द्वारा उसकी क्षमता से अधिक कार्य करने के दौरान अक्सर दुर्घटना हो जाती है | - असुरक्षित पोशाक | Unsafe dress :-
कार्य करते समय कारखाने अथवा कार्यशाला में मफलर, ढीले कपडे, टाई, चुन्नी, साड़ी इत्यादि प्रतिबंधित होती हैं | तथा कार्य की प्रकृति के अनुसार भी ड्रेस कोड होता है, कार्मिक अथवा प्रशिक्षु को जिसका जिसका पालन करना चाहिए | कारखाने में बनाये गए नियमों के अनुसार की पोशाक पहननी चाहिए | जैसे- सेफ्टी जूते, हेलमेट, चश्मा, एप्रेन इत्यादि | - जल्दबाजी | Haste :-
प्रबंधन को कार्मिकों पर कार्य करने के लिए इतना अधिक दबाव नहीं देना चाहिए कि उससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाये | तथा कार्मिकों अथवा प्रशिक्षुओं को भी जल्दबाजी में कार्य नहीं करना चाहिए | - अनुशासनहीनता | Indiscipline :-
कार्य करते समय अनुशासन में नहीं रहने के कारण भी कई बार दुर्घटना हो जाती है | जैसे कार्य करते समय किसी दूसरी चीज की और ध्यान जाना, मजाक करना, विपरीतलिंगी की और आकर्षित होना इत्यादि | - उचित औजार का प्रयोग नहीं करना | Not using proper tools :-
गलत औजार से कार्य करने से भी दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है, इसलिए कार्य करते समय सही, उचित तथा अच्छे औजारों का प्रयोग करना चाहिए | प्रबंधन को भी उचित तथा अच्छे औजार उपलब्ध करवाने चाहिए तथा ख़राब हो चुके औजारों को कार्यस्थल से हटा देना चाहिए अथवा उनको ठीक करवाना चाहिए | - उत्सुकतावश कार्य करना | Work with curiocity :-
अधिकतर नए प्रशिक्षु तथा कार्मिक उत्सुकता में कार्य करते हैं जिससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए प्रबंधन द्वारा इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए कि प्रशिक्षु तथा कार्मिक उत्सुकता/जिज्ञासा में कार्य नहीं करें | - कार्यस्थल पर गंदगी | Garbage at work :-
कार्यस्थल पर कचरा, तेल/ग्रीस इत्यादि पर फिसलने, अनावश्यक कबाड़ पड़ा होने से ठोकर खाकर गिरने, मशीन पर गंदगी जमा होने इत्यादि से भी दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है | - थकान | Tiredness :-
ओवर टाइम कार्य करने अथवा शरीर कमजोर होने से अक्सर थकान होने लगती है जिससे कार्य पर ध्यान नहीं लगता फलस्वरूप दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है | - उचित प्रकाश ना होना | Lack of proper lighting :-
कार्य स्थल पर अंधेरा होने के कारण भी दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है |
Occupational safety and health
Related