व्यावसायों अथवा कार्यस्थल पर होने वाली जोखिम को व्यावसायिक जोखिम कहते हैं | ये खतरे या जोखिम, व्यवसाय या कार्यशाला में कार्य करते समय घटित होते हैं, जैसे अस्वस्थता, चोट लगना अथवा प्रदूषण से होने वाले नुकसान इत्यादि | ये खतरे/जोखिम कई प्रकार के होते हैं, जिनका वर्णन नीचे किया गया है :-