अलार्म अथवा घरेलु विधुत घंटी का परिपथ | Alarm or Home electric bell circuit
इसको कई नामों से जाना जाता है जैसे अलार्म, विधुत घंटी, डोर बैल इत्यादि | विधुत घंटी का परिपथ एक साधारण परिपथ है तथा इसे आसानी से बनाया जा सकता है | इसमें घर के मुख्य दरवाजे के अन्दर एक विधुत घंटी लगी होती है तथा मुख्य दरवाजे के बाहर एक पुश बटन स्विच लगा होता है | जब बाहर की तरफ से कोई व्यक्ति पुश बटन स्विच को दबाता है तो अन्दर लगी घंटी बज जाती है और घर के अन्दर पता लग जाता है कि कोई व्यक्ति अन्दर आना चाहता है |
विधुत घंटी के परिपथ को उपरोक्त चित्र में दर्शाया गया है | इस परिपथ में काला तार न्यूट्रल तार को इंगित करता है तथा लाल तार फेज तार को इंगित करता है |