ट्रांसफार्मर का वोल्टता नियमन Voltage regulation of Transformer

Voltage regulation of Transformer

वोल्टता नियमन (Voltage regulation) द्वारा यह दर्शाया जाता है कि किसी ट्रांसफार्मर पर लोड बढाने पर उसकी आउटपुट वोल्टेज कितनी कम होती है | इसे प्रतिशत में दर्शाया जाता है |

किसी ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी पर “शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टेज में परिवर्तन” तथा “शुन्य लोड पर वोल्टेज” का अनुपात ट्रांसफार्मर का वोल्टेज नियमन (Voltage regulation) कहलाता है ( प्राइमरी पर आरोपित वोल्टेज समान होने पर )

VR%=VNL-VFLVNL×100 

VR%=Voltage regulation in percent
VNL=Output voltage on no load
VFL=Output voltage on full load 

उदाहरण- माना शून्य लोड (Zero load) पर किसी ट्रांसफार्मर की आउटपुट वोल्टेज है = 200 V
पूर्ण लोड (Full load) पर उस ट्रांसफार्मर की 
आउटपुट वोल्टेज घटकर हो जाती है  = 180 V

इस प्रकार वोल्टता अनुपात (Voltage regulation) इस निम्न निकाला जायेगा :-

Voltage regulation (VR)=200-180200×100 

Voltage regulation (VR)=20200×100 

Voltage regulation (VR)=2000200

Voltage regulation (VR)=10%

नोट- वोल्टता नियमन (Voltage regulation) को प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है 

itiale.in

Related :-

Leave a Comment